मुंबई का माहौल बेहद गर्म है क्योंकि फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। कुछ दिन तक दोनों के बीच चली जुबानी जंग के बाद बुधवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों की एक टीम कंगना के ऑफ़िस के बाहर पहुंच गई। बीएमसी ने ऑफ़िस के बाहर बनी एक बालकनी और कुछ जगहों पर तोड़फोड़ की है। कंगना के ऑफ़िस का नाम मणिकर्णिका फ़िल्म्स है।