loader

सुशांत मामला: मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा- बिहार पुलिस को जांच का अधिकार नहीं

उभरते फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में जांच करने बिहार से मुंबई पहुंचे आईपीएस अफ़सर विनय तिवारी को रविवार को क्वारेंटीन कर दिया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर नाराज हुए हैं। तिवारी को 15 अगस्त तक के लिए क्वारेंटीन किया गया है। 

नीतीश ने सोमवार को कहा कि बिहार पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही थी और इसमें राजनीति जैसी कोई बात नहीं है। नीतीश ने कहा कि जो कुछ भी हुआ, ठीक नहीं हुआ है और इस बारे में बिहार के डीजीपी मुंबई पुलिस से बात करेंगे। 

ताज़ा ख़बरें
विनय तिवारी रविवार को मुंबई पहुंचे थे। बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर कहा है कि तिवारी को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने जबरन क्वारेंटीन कर दिया। उन्होंने कहा कि अनुरोध करने के बाद भी तिवारी को आईपीएस अफ़सरों की मैस में नहीं रुकने दिया गया और उन्हें गोरेगांव के गेस्ट हाउस में रखा गया है। डीजीपी ने कहा कि तिवारी अब इस जगह से कहीं नहीं निकल सकते। 

विवाद बढ़ने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, ‘बिहार पुलिस को इस मामले में जांच करने का कोई अधिकार नहीं है। हम इस मामले में क़ानूनी राय ले रहे हैं, हमने किसी को क्लीन चिट नहीं दी है लेकिन शिकायतकर्ता यानी सुशांत के पिता अब तक हमारे पास नहीं आए हैं।’ 

कमिश्नर ने कहा, ‘किसी भी अफ़सर को क्वारेंटीन करने में मुंबई पुलिस की कोई भूमिका नहीं है। यह बीएमसी ने किया है।’ 

दिशा की मौत से परेशान थे सुशांत 

कमिश्नर ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत अपनी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत से उनका नाम जोड़े जाने से बहुत परेशान थे। यह पता चला है कि सुशांत गूगल पर सर्च कर रहे थे कि दिशा की मौत को लेकर छपे आर्टिकल्स में उनके बारे में क्या लिखा जा रहा है। उन्होंने आत्महत्या वाली घटना से पहली रात को भी दो घंटे तक इस बारे में गूगल पर सर्च किया था। इसके अलावा उन्होंने पेनलैस डैथ, सिज़ोफ़्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर को भी सर्च किया था।’ 

दिशा ने सुशांत की मौत से 5 दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। 

उन्होंने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया था क्योंकि वह ख़ुद भी अवसाद में थीं। सुशांत की बहन ने अपने बयान में कहा है कि कि उनकी बेटी अकेली थी और उसके एग्जाम्स थे, इसलिए वह भी 13 जून को सुशांत के घर से चली गई थीं।’ 

कमिश्नर ने कहा, ‘रिया और सुशांत के रिश्ते को लेकर भी जांच की जा रही है। रिया का सुशांत के घर वालों के साथ कुछ विवाद था और हमने दो बार रिया का बयान दर्ज किया है।’ 

सुशांत राजपूत ने बीती 24 जून को बांद्रा स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। 

सीबीआई जांच पर घमासान

सुशांत की आत्महत्या को एक महीने से ज़्यादा का वक्त हो चुका है। लेकिन इस मामले में मुंबई पुलिस को कोई ठोस सफलता हासिल नहीं हुई है। अब इसकी जांच सीबीआई को सौंपे जाने का मामला तूल पकड़ गया है। 

बिहार सरकार में शामिल बीजेपी के दर्जनों विधायकों, मंत्रियों व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सांसद अजय निषाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। 

इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बना रहे हैं। लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य की पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच करने में सक्षम है और केस को ट्रांसफर किया जाना, मुंबई पुलिस के लिए अपमानजनक होगा। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

रिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज 

इस मामले में सुशांत के पिता ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री को पत्र भी दिया था, जिसमें निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गयी थी। उन्होंने पटना में एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने एक्ट्रेस पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, पैसों को ट्रांसफर करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। 

एफ़आईआर दर्ज होने पर बिहार पुलिस मुंबई पहुंच गयी थी। एफ़आईआर में पैसों के लेन-देन के आरोप थे, लिहाजा केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में दख़ल देकर जांच शुरू कर दी है। अभिनेत्री रिया, उसके पिता और भाई के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज हुआ है। 

चौतरफा दबाव बढ़ने के बाद रिया चक्रवर्ती ने वीडियो जारी करके कहा था कि सच की जीत होगी। रिया ने कहा था, 'मुझे भगवान और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।'

बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ

मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक निर्देशक संजय लीला भंसाली, फिल्म समीक्षक राजीव मसंद, अभिनेत्री संजना सांघी, रिया चक्रवर्ती, कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा, फ़िल्मकार मुकेश छाबड़ा और आदित्य चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों, सुशांत के परिवार और उनके रसोइए समेत 50 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें