फ़िल्मी सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला हॉलीवुड की किसी मिस्ट्री फ़िल्म की मानिंद हमारे सामने हर दिन एक नया दृश्य रख रही है, सारी दुनिया भौचक्क सी देख-सुन रही है।
सुशांत केस- कड़ी-1: आत्महत्या या हत्या, 27 कारणों की पड़ताल से खुलेगा राज!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 3 Aug, 2020

फ़िल्मी सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला हॉलीवुड की किसी मिस्ट्री फ़िल्म की तरह हो गया है। सबके ज़हन में एक ही सवाल है कि यह हत्या है या आत्महत्या!?
सारी बहस अब इस मुद्दे पर आकर अटक गई है कि यह मामला है क्या? इस रहस्यमयी प्रकरण में हत्या और आत्महत्या के बीच में आकर सुई रुकी हुई है।
सबके दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। मामला अभी भी प्री-क्लाईमेक्स तक नहीं पहुँच पाया है। सबके ज़हन में एक ही सवाल है कि यह हत्या है या आत्महत्या!?