फिल्मी सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला देश और दुनिया के लिए दिल दहलाने वाला भले हो, हिंदुस्तानी नेताओं के लिए यह बयानों का उत्सव है। तमाम नेतागण सुशांत सिंह की मौत और हत्या की पहेली के बीच अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में जुट गए।
सुशांत केस- कड़ी-2: एक मौत पर मर्कट राजनीति, दावे-प्रतिदावे, खंडन-मंडन
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 4 Aug, 2020

फिल्मी सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला देश और दुनिया के लिए दिल दहलाने वाला भले हो, हिंदुस्तानी नेताओं के लिए बयानों का उत्सव है।
किसी को सीबीआई जांच की पड़ी है, किसी ने इसे महाराष्ट्र बनाम बिहार का मुद्दा बनाया है, किसी ने इसके जरिए हिंदू-मुसलमान का खेल रचाया है, तमाम मुद्दे चल पड़े हैं लेकिन सबसे अहम मुद्दा गौण हो गया है, वह है- सुशांत की मौत का रहस्य।
बयानों की फसल आज भी लहलहा रही है, आज भी काटी जा रही है। नित नए-नए नेता उग रहे हैं, नित नए-नए बयान सामने आ रहे हैं।