बीते रविवार को IIT बॉम्बे में 18 वर्षीय दलित छात्र की आत्महत्या के मामले में परिवार की तरफ से आरोप लगाए गए हैं कि उनके बेटे को संस्थान में हो रहे जातिगत भेदभाव के कारण उनके बेटे को आत्महत्या करनी पड़ी।
IIT मुंबई के छात्र से जातिगत भेदभाव, परिवार का आरोप
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र दर्शन सोलंकी ने बीते रविवार को हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। आज उसकी बहन जाह्नवी सोलंकी ने NDTV से बात करते हुए कहा कि घटना वाले दिन उसने मुझसें और चाची से कैंपस में होने वाले जातिगत भेदभाव पर बात की थी।
