महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफ़े की चिट्ठी को ट्वीट किया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद देशमुख ने ख़ुद कहा कि यह ठीक नहीं होगा कि वे इस पद पर बने रहें और उन्होंने इस बारे में पार्टी को बताया था। मलिक ने फिर कहा कि देशमुख पर लगाए गए आरोप पूरी तरह ग़लत हैं और एनसीपी का यही स्टैंड है।