मुंबई में शनिवार रात और रविवार सुबह भारी बारिश तबाही लेकर आई। दो अलग-अलग जगहों पर भवन ढहने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है और अभी भी कई लोगों के फँसे होने की आशंका है। ट्रेन सेवाएँ बाधित हैं। शहर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।