फिल्म निर्देशक अविनाश दास को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की छवि धूमिल करने के आरोप में गुजरात क्राइम ब्रांच ने मुंबई से हिरासत में लिया है। दरअसल, अविनाश दास ने झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक पुरानी तसवीर सोशल मीडिया पर साझा कर दी थी जिसके बाद अविनाश दास के ख़िलाफ़ गुजरात क्राइम ब्रांच ने भ्रम फैलाने और राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज किया था। हालांकि अविनाश दास ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अहमदाबाद की सत्र अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी लेकिन अदालत ने अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने अविनाश दास को मंगलवार दोपहर उनके घर के पास से हिरासत में लिया है और उन्हें क्राइम ब्रांच की टीम गुजरात लेकर निकल गई है।
फिल्म निर्देशक अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने हिरासत में क्यों लिया?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 19 Jul, 2022

फिल्म निर्देशक अविनाश दास अब क्यों निशाने पर हैं? क्या इसलिए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी या फिर केंद्र सरकार की आलोचनाओं के लिए?