मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह अचानक गुरूवार सुबह मुंबई पहुंच गए। उनके बारे में ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि वे देश छोड़कर भाग गए हैं लेकिन बुधवार शाम को ही उन्होंने दावा किया था कि वे चंडीगढ़ में हैं। उनके वकील ने भी सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि उनके मुवक्किल देश में ही हैं।