महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में बवाल हो गया है। शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने राणे के घर के बाहर प्रदर्शन किया है। नासिक में स्थित बीजेपी के दफ़्तर में पथराव हुआ है और इसका आरोप शिव सेना के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा है। राणे के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाक़ों में तीन एफ़आईआर दर्ज हो चुकी हैं।
राणे के ख़िलाफ़ शिव सैनिकों का प्रदर्शन, बीजेपी दफ़्तर में पथराव
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Aug, 2021
शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने राणे के घर के बाहर प्रदर्शन किया है। बीजेपी के नासिक दफ़्तर में पथराव हुआ है और इसका आरोप शिव सेना के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा है।

पुलिस ने दोपहर बाद नारायण राणे को गिरफ़्तार कर लिया। महाराष्ट्र में दो दशक से ज़्यादा वक़्त तक साथ रहे बीजेपी और शिव सेना के रिश्ते 2019 में महा विकास आघाडी सरकार बनने के बाद से ही ख़राब चल रहे हैं।