सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के मामले में दायर पुलिस चार्जशीट महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़ा सकती है। इस चार्जशीट में साफ तौर पर कहा गया है कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सट्टेबाज को मदद का भरोसा दिया था। उन्होंने उससे कहा था कि वो देवेंद्र जी से कहकर उसकी मदद करा देंगी। सट्टेबाज और उसकी बेटी के खिलाफ जब एफआईआर दर्ज हो गई तो उसके दो दिन बाद अमृता फडणवीस ने यह पेशकश सट्टेबाज से की थी।
फडणवीस की पत्नी अमृता ने सट्टेबाज की मदद का वादा किया थाः कहती है चार्जशीट
- महाराष्ट्र
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 6 Jun, 2023
क्रिकेट सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के बीच हुई बातचीत का खुलासा एक पुलिस चार्जशीट में हुआ है। यह बातचीत काफी चौंकाने वाली है। इससे पता चलता है कि अमृता ने सट्टेबाज को मदद का भरोसा दिया था। यहां यह बताना जरूरी है कि अदालत का फैसला आए बिना इस चार्जशीट के आधार पर किसी के बारे में राय नहीं बनाई जा सकती।

मुंबई की एक विशेष अदालत में हाल ही में दायर चार्जशीट में अमृता फडणवीस और जयसिंघानी परिवार के बीच कई कथित टेलीफोन चैट अटैच हैं। 793 पन्नों की चार्जशीट में अनिल जयसिंघानी, उनकी बेटी अनीक्षा और उनके चचेरे भाई निर्मल को घूस मांगने और अमृता फडणवीस से पैसे ऐंठने की कोशिश के मामले में आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट से जुड़ी इस रिपोर्ट को डक्कन हेराल्ड, हिन्दुस्तान टाइम्स और इंडियन एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी अभी जेल में है लेकिन उसकी बेटी अनीक्षा और चचेरे भाई निर्मल की जमानत हो चुकी है।
- Maharashtra Politics
- Devendra Fadnavis
- Maharashtra News
- Amruta Fadnavis