असली शिवसेना होने की लड़ाई लड़ रहे एकनाथ शिंदे खेमा और बाला साहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे का खेमा, दोनों बाला साहेब ठाकरे की विरासत पर दावा कर रहे हैं। दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने 1966 में जिस पार्टी की स्थापना की थी, उसका आज स्थापना दिवस है। दोनों खेमे स्थापना दिवस पर बालासाहेब की विरासत पर दावा कर रहे हैं और ताक़त का प्रदर्शन कर रहे हैं।
बाल ठाकरे की विरासत पर दोनों खेमों का दावा, स्थापना दिवस पर ताकत दिखाई!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 19 Jun, 2023
बाला साहेब ठाकरे की विरासत पर अधिकार जताने के लिए शिंदे खेमे और उद्धव खेमे में लगातार संघर्ष जारी है। जानिए, पार्टी की स्थापना दिवस पर दोनों खेमों ने किस तरह ताक़त का प्रदर्शन किया।

पिछले साल शिवसेना तब तो धड़े में बँट गई थी जब कुछ विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे ने विद्रोह कर दिया था। उन्होंने बीजेपी की मदद से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास अघाडी सरकार को गिरा दिया था। बाद में शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली। तब से ही दोनों खेमा असली शिवसेना होने का दावा करते रहे हैं।