प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई के दौरे पर रहेंगे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि उनका यह दौरा मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनाव के पहले अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी के मुंबई दौरे के लिए बीजेपी ने तो कमर कस ही ली है, साथ ही साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने भी मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है। खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीती रात उप मुख्यमंत्री और बीजेपी और अपने गुट के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर बड़ी भीड़ इकट्ठा करने का प्लान बनाया है।