महाराष्ट्र की राजनीति में रोज नए-नए अध्याय जुड़ते जा रहे हैं। पिछले तीन-चार दिनों से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे खासे चर्चा में हैं। पिछले हफ्ते राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से उनके घर पर मुलाकात की थी। उसके बाद बीजेपी के दो बड़े नेताओं ने राज ठाकरे से उनके घर पर जाकर मुलाकात की थी। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे से उनके घर पर मुलाकात की है। भले ही एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे के घर जाकर गणपति के दर्शन किए हों लेकिन बीजेपी के कई नेताओं का राज ठाकरे से मिलना महाराष्ट्र में नए समीकरण बनाने की ओर इशारा कर रहा है।