शिवसेना ने विधायक दल के नेता का चुनाव कर लिया है। मातोश्री में बृहस्पतिवार को शिवसेना के विधायकों की बैठक में एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया। पहले यह माना जा रहा था कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है। इससे पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अजित पवार को अपने-अपने विधायक दल का नेता चुना था। बताया जा रहा है कि शिवसेना के विधायक साढ़े तीन बजे राज्यपाल से मुलाक़ात करने जायेंगे।