महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायकों द्वारा बगावत किए जाने के बाद पैदा हुए सियासी संकट के बीच जांच एजेंसी ईडी ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को समन भेजा है। संजय राउत और उनके करीबी प्रवीण राउत को यह समन गोरेगांव के पात्रा चॉल में 1034 करोड़ रुपए के फ्लोर स्पेस इंडेक्स को बेचने में हुई धोखाधड़ी के मामले में भेजा है।