प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किया है। यह अमूमन किसी के देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए जारी किया जाता है। जिस 100 करोड़ रुपये की कथित उगाही के केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह नोटिस जारी किया गया है उस मामले में उन्हें गृह मंत्री पद से इस्तीफ़ देना पड़ा था। उन्होंने जांच एजेंसी द्वारा जारी किए गए कई समन का जवाब नहीं दिया था। इस मामले में ईडी पहले से ही शिकंजा कसता रहा है और देशमुख के निजी सचिव व निजी सहायक को गिरफ़्तार कर चार्जशीट भी पेश कर चुका है।
ईडी ने अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ जारी किया लुकआउट नोटिस
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
ईडी को क्या महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के देश छोड़कर भागने की आशंका है? 100 करोड़ रुपये के कथित उगाही वाले केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लुकआउट नोटिस क्यों जारी किया है?

ईडी के कसते शिकंजे के मद्देनज़र ही अनिल देशमुख ने पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन अदालत ने उन्हें अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था।