महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने परिवहन मंत्री अनिल परब को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक बार फिर समन जारी किया है, जिसमें उनको मंगलवार को पेश होना होगा। इससे पहले भी अनिल परब को 29 अगस्त को ईडी ने समन भेजकर 31 अगस्त को हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन सरकारी कामकाज में व्यस्त होने का हवाला देकर वह पेश नहीं हुए थे।
मनी लॉन्ड्रिंग केस: मंत्री अनिल परब को आज पेश होना होगा ईडी के सामने
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 28 Sep, 2021

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब इस बार कैसे ईडी के समन से कैसे बचेंगे? अनिल परब पर आख़िर मनी लॉन्ड्रिंग का केस क्यों है?
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक रखने और मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वाज़े ने एक चिट्ठी के ज़रिए मंत्री अनिल परब पर पैसे की उगाही के आरोप लगाए थे। सचिन वाज़े ने एनआईए को एक चिट्ठी भेजी थी जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के अलावा परिवहन मंत्री अनिल परब पर भी अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया था। वाज़े ने चिट्ठी में दावा किया था कि अनिल परब ने उनसे सड़क बनाने के ठेकेदारों से पैसे उगाहने के लिए कहा था।