महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने परिवहन मंत्री अनिल परब को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक बार फिर समन जारी किया है, जिसमें उनको मंगलवार को पेश होना होगा। इससे पहले भी अनिल परब को 29 अगस्त को ईडी ने समन भेजकर 31 अगस्त को हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन सरकारी कामकाज में व्यस्त होने का हवाला देकर वह पेश नहीं हुए थे।