ईडी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर पर छापेमारी की। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है। देशमुख का यह घर नागपुर के जीपीओ चौक पर है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, ईडी ने पता लगाया है कि अनिल देशमुख को मुंबई के 10 बार के मालिकों ने 4 करोड़ रुपये दिए और यह रकम तीन महीने तक दी गई। ईडी ने देशमुख के निजी सहायक कुंदन शिंदे और निची सचिव संजीव पालांडे के घरों की भी तलाशी ली है। इस मामले में अब तक 10 बार मालिकों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं।