महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के ख़िलाफ़ ईडी की कार्रवाई को शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राजनीति से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि जो भी केंद्र और उसकी जाँच एजेंसियों के ख़िलाफ़ बोलता है उसे निशाना बनाया जाता है। उनकी इन दलीलों पर सवाल उठता है कि नवाब मलिक ने ऐसा क्या किया था कि उनके ख़िलाफ़ ऐसी कार्रवाई की गई?
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक क्यों आए ईडी के निशाने पर?
- महाराष्ट्र
- |
- 23 Feb, 2022
ईडी ने डी कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ़्तार क्यों किया है?

वैसे तो आरोप लगाया जाता है कि महाराष्ट्र में जब बीजेपी की सरकार नहीं बन सकी तो राज्य में अजित पवार, अनिल देशमुख जैसे कई नेता केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर आ गए, लेकिन नवाब मलिक का सीधा टकराव तब हुआ जब उनके दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में आरोपी बनाया गया। लेकिन इस मामले में नवाब मलिक केंद्रीय एजेंसियों और बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ तब आक्रामक हुए जब कॉर्डेलिया क्रूज मामला सामने आया। इसमें एनसीबी के तत्कालीन ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े तो लपेटे में आए ही, बीजेपी नेता भी निशाने पर आ गए।