ये हाल है यूपी के बीजेपी विधायकों का कि उन्हें मंच पर कान पकड़ कर उठना-बैठना पड़ रहा है। अपने निकम्मेपन के लिए बार-बार माफ़ी मांगनी पड़ रही है। ये रॉबर्टसगंज के भाजपा विधायक भूपेश चौबे हैं। pic.twitter.com/Fie9txfU8N
— Avinash Das (@avinashonly) February 23, 2022
पूर्वांचल में बीजेपी कितनी मजबूत, विधायक भूपेश चौबे की ये हरकत सब बता रही
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
पूर्वांचल में बीजेपी की डावांडोल स्थिति खुद बीजेपी विधायक की गतिविधि से पता चल रही है। सोशल मीडया पर वायरल वीडियो में रॉबर्ट्सगंज के विधायक भूपेश चौबे कान पकड़कर उठक बैठक कर रहे हैं।
