बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम मीडिया में सूत्रों के हवाले से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर उछला। नीतीश कुमार ने इतना कहकर इस ख़बर को एक तरह से खारिज कर दिया कि हमको इस सब बार में कोई आईडिया नहीं है। लेकिन इस ख़बर पर विरोधी दलों से जो प्रतिक्रिया आ रही है वह अलग तसवीर पेश करती है। विपक्षी दलों के नेता नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद के योग्य मानते हैं।
नीतीश के इनकार के बाद भी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी का समर्थन क्यों मिल रहा है?
- बिहार
- |
- 23 Feb, 2022
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर क्यों लिया जा रहा है? जब नीतीश ने इसे खारिज कर दिया तो विरोधी दल क्यों समर्थन कर रहे हैं?

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समीर सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के योग्य हैं। आरजेडी के एक नेता ने भी ऐसा ही कुछ कहा है कि बिहार के होने के नाते वह राष्ट्रपति बनें, ऐसी उनकी कामना है। हम पार्टी ने भी कुछ ऐसी ही बात कही है।