नवाब मलिक और देवेंद्र फडणवीस के बीच शुरू हुई 'बमबारी' अब 'विद्वान की सीख' तक पहुँच गई है! दरअसल, नवाब मलिक के आज के 'हाइड्रोजन बम' की प्रतिक्रिया में फडणवीस ने यह जताने की कोशिश की है कि वह आरोप-प्रत्यारोप की उस 'गंदगी' में नहीं कूदना चाहते हैं। हालाँकि उन्होंने यह नहीं लिखा कि वह किस संदर्भ में यह बात कर रहे हैं, लेकिन यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि उन्होंने यह क्यों लिखा है।