नवाब मलिक और देवेंद्र फडणवीस के बीच शुरू हुई 'बमबारी' अब 'विद्वान की सीख' तक पहुँच गई है! दरअसल, नवाब मलिक के आज के 'हाइड्रोजन बम' की प्रतिक्रिया में फडणवीस ने यह जताने की कोशिश की है कि वह आरोप-प्रत्यारोप की उस 'गंदगी' में नहीं कूदना चाहते हैं। हालाँकि उन्होंने यह नहीं लिखा कि वह किस संदर्भ में यह बात कर रहे हैं, लेकिन यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि उन्होंने यह क्यों लिखा है।
मलिक के 'हाइड्रोजन बम' के बाद फडणवीस को 'विद्वान से सीख' मिली!
- महाराष्ट्र
- |
- 10 Nov, 2021
नवाब मलिक के 'हाइड्रोजन बम' के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रतिक्रिया दी है। जानिए मलिक के आरोपों पर क्या देवेंद्र फडणवीस ने अपने क़दम पीछे खींच लिए।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्विटर पर एक पोस्ट में इतना ही लिखा, 'थॉट ऑफ द डे'। इसके साथ उन्होंने एक कथन भी साझा किया। वह कथन प्रसिद्ध आयरिश नाटककार जॉर्ज बर्नार्ड शॉ का है। उसका मोटा-मोटा हिंदी अनुवाद है- "मैंने बहुत पहले ही सीख लिया था कि सुअर के साथ कभी कुश्ती नहीं करनी चाहिए। आप गंदे हो जाते हैं और इसके अलावा सुअर इसे पसंद करता है।"