30 जून का दिन महाराष्ट्र की सियासत में लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा। इस दिन जो हुआ उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। राज्य में बीजेपी के सबसे बड़े नेता और मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री बने जबकि कुछ देर पहले ही उन्होंने नई सरकार में शामिल होने से इनकार किया था। लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अनुरोध पर वह सरकार में शामिल हो गए।