कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवा रेमडेसिविर की कमी है और कालाबाजारी की ख़बरें भी आ रही हैं। इस बीच महाराष्ट्र पुलिस ने छापा मारकर क़रीब साठ हज़ार रेमडेसिविर इंजेक्शन पकड़े और फार्मा कंपनी के मालिक को हिरासत में लिया तो उसे बचाने के लिए विरोधी पक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस अपने सहयोगियों के साथ पुलिस स्टेशन पहुँच गए।
रेमडेसिविर रखने के आरोपी को बचाने थाने क्यों पहुँचे फडणवीस
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 18 Apr, 2021

महाराष्ट्र पुलिस ने छापा मारकर क़रीब साठ हज़ार रेमडेसिविर इंजेक्शन पकड़े और फार्मा कंपनी के मालिक को हिरासत में लिया तो उसे बचाने के लिए देवेंद्र फडनवीस अपने सहयोगियों के साथ पुलिस स्टेशन पहुँच गए।
अब विपक्ष यह सवाल उठा रहा है कि जब निर्यात बंद है और सरकारी निर्देशों के बिना बिक्री तो इतनी बड़ी मात्रा में स्टॉक क्यों? सवाल यह भी उठाये जा रहे हैं कि गुजरात में बीजेपी नेता के पास जिस तरह से रेमडेसिविर का स्टॉक था वैसा ही क्या महाराष्ट्र में भी होने जा रहा था?