क्रूज ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आर्यन केस को रफा-दफा करने के लिए 25 करोड़ की वसूली का आरोप लगाने वाले एनसीबी के गवाह प्रभाकर सैल का मुंबई पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब 8 घंटे तक बयान दर्ज किया। प्रभाकर मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन वन के दफ्तर में मंगलवार शाम को बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे।
क्रूज़ ड्रग्स केस: प्रभाकर का बयान दर्ज, क्या गिरफ़्तार होंगे समीर वानखेड़े?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 28 Oct, 2021

मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद समीर वानखेड़े बुरी तरह घिरते दिख रहे हैं।
प्रभाकर ने एनसीबी के अधिकारियों और किरण गोसावी के ख़िलाफ़ रंगदारी मांगने की शिकायत एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी जिसके बाद प्रभाकर का बयान दर्ज किया गया।
प्रभाकर इस ड्रग्स केस में दूसरे गवाह रहे किरण गोसावी का बॉडीगार्ड है। एनसीबी ने भी प्रभाकर को अपना गवाह बनाया था लेकिन अब वह पलट गया है।