नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जब से कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स केस में पकड़ा है, तभी से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक हर रोज समीर वानखेड़े पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं और रोज नया दस्तावेज पेश कर रहे हैं। क्रूज़ ड्रग्स केस में गवाह रहे प्रभाकर सैल ने आर्यन केस को रफा-दफा करने के एवज में बड़ी रकम मांगने के आरोप लगाए थे। इसके बाद एनसीबी द्वारा गठित की गई 5 सदस्यीय टीम ने समीर वानखेड़े से 4 घंटे तक पूछताछ की।
NCB की विजिलेंस टीम ने की समीर वानखेड़े से 4 घंटे तक पूछताछ
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Oct, 2021

मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में एनसीबी के अफ़सर समीर वानखेड़े सवालों के घेरे में हैं। ख़ुद एनसीबी ही उनके ख़िलाफ़ जांच कर रही है। क्या वे बेदाग साबित होंगे?
एनसीबी की स्पेशल विजिलेंस टीम के प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि जांच टीम ने वानखेड़े से इस केस से जुड़े आरोपों पर पूछताछ की और उनसे केस से संबंधित कागजात भी लिए हैं।