महाराष्ट्र के वर्धा से बीजेपी विधायक दादाराव केचे के घर पर रविवार को उनके जन्मदिन के मौक़े पर लगभग 200 लोग जमा हो गये। यह ऐसे वक्त में हुआ है, जब कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये पूरी दुनिया में सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है।
कोरोना: बीजेपी विधायक के घर बर्थडे पर जुटे 200 लोग, कहां गई सोशल डिस्टेंसिंग?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 6 Apr, 2020
बीजेपी विधायक दादाराव केचे के घर पर रविवार को उनके जन्मदिन के मौक़े पर लगभग 200 लोग जमा हो गये। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग तो तार-तार हो गई।

हालांकि केचे ने सफाई देते हुए इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने जन्मदिन के मौक़े पर लोगों को आमंत्रित किया था। इस मामले में स्थानीय अधिकारियों की ओर से केचे को नोटिस थमाया गया है। नोटिस में कहा गया है कि केचे ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने लिये लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन किया है।