मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ दिए गए बयान के कारण शिव सैनिकों के निशाने पर आए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को अदालत ने भी चेताया है। रायगढ़ कोर्ट ने मंगलवार देर रात को राणे को 15 हज़ार के निजी मुचलके पर जमानत तो दे दी लेकिन उनकी गिरफ़्तारी को जायज ठहराया। लेकिन अदालत ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री को हिरासत में रखने की कोई ज़रूरत नहीं है।