कोरोना महामारी से जैसे-तैसे संभला महाराष्ट्र एक बार फिर इसकी चपेट में आता दिख रहा है। बुधवार को कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया और राज्य में संक्रमण के 23,179 नए मामले दर्ज किए गए और 84 लोगों की जान गई। संक्रमण के यह मामले बीते दिन के मुक़ाबले 30 फ़ीसदी ज़्यादा हैं। मुंबई में यह आंकड़ा 2,377 रहा जबकि 8 लोगों की मौत हुई। केंद्र सरकार कह चुकी है महाराष्ट्र में इस महामारी की दूसरी लहर आ चुकी है।