फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एम्स के डॉक्टर्स के पैनल की रिपोर्ट सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस एक्शन में है। बता दें कि एम्स के पैनल ने सुशांत सिंह की हत्या की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। सीबीआई को सौंपी अपनी रिपोर्ट में पैनल ने अभिनेता को ज़हर दिए जाने या गला घोटने की आशंकाओं से इनकार किया है।
सुशांत केस में 80 हज़ार फर्जी अकाउंट्स बनाकर मुंबई पुलिस को बदनाम किया: कमिश्नर
- महाराष्ट्र
- |
- 6 Oct, 2020
फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एम्स के डॉक्टर्स के पैनल की रिपोर्ट सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस एक्शन में है।

एम्स की रिपोर्ट के बाद उद्धव ठाकरे सरकार में शामिल घटक दलों की ओर से कहा गया है कि इस रिपोर्ट से साफ है कि मुंबई पुलिस सही दिशा में जांच कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साज़िश रची गई और उद्धव सरकार इसकी तह तक पहुंचेगी।