महागठबंधन के बाद बिहार एनडीए ने भी सीटों के बंटवारे का एलान कर दिया है। 243 सीटों वाले बिहार में जेडीयू को 115 सीटें, बीजेपी को 121 सीटें और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 7 सीटें मिली हैं। बीजेपी इन सीटों में से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को भी कुछ सीटें देगी।
पटना में हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। रात को बीजेपी ने अपने 27 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी।
तीन दिन पहले महागठबंधन ने जब विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे का एलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेन्स रखी थी, तो मुकेश सहनी इस दौरान बाहर निकल आए थे। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था। अब वह एनडीए में जा चुके हैं। बीते एक महीने के अंदर ही सहनी के अलावा जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी महागठबंधन का साथ छोड़कर जा चुके हैं।
महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे में आरजेडी को 144 सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस को 70 सीटें दी गई हैं। सीपीआई (एमएल) को 19, सीपीआई (एम) को 4 और सीपीआई को 6 सीटें दी गई हैं। आरजेडी कुछ सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को भी देगी। झारखंड में कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम मिलकर सरकार चला रहे हैं।
‘नीतीश कुमार ही हैं चेहरा’
इस मौक़े पर सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ मजबूत लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर वर्ग का विकास हुआ है और एनडीए सरकार ने पिछले 15 साल के कार्यकाल में बदहाल बिहार को ख़ुशहाल बिहार में बदला है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के नेता और चेहरा नीतीश कुमार ही हैं।
सुशील मोदी ने एलजेपी मुखिया चिराग पासवान को चेताते हुए कहा कि बिहार एनडीए गठबंधन में वही लोग रहेंगे जो नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम कोरोना की टेस्टिंग के मामले में दूसरे राज्यों से आगे हैं। नीतीश कुमार ने इशारों में कहा कि चिराग पासवान क्या बोल रहे हैं, उससे गठबंधन का कोई लेना-देना नहीं है।
नीतीश ने आरजेडी पर हमला बोला और कहा कि उसके शासनकाल में बिहार में हत्याएं होती थीं, सामूहिक नरसंहार की घटनाएं होती थीं, न कोई सड़क थी, न कोई स्कूल-कॉलेज थे और टीचर्स को सैलरी तक नहीं मिलती थी। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने हर वर्ग को विकास के साथ ही न्याय देने का भी काम किया है।
10 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। चुनावी नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सदारत वाले महागठबंधन के बीच जोरदार मुक़ाबला होने की उम्मीद है।
अपनी राय बतायें