लोकसभा चुनाव 2019 में महाराष्ट्र में कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के क़रारी हार झेलने के बाद यह सवाल खड़ा होने लगा था कि क्या एनसीपी का कांग्रेस में विलय होने वाला है? लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरह एनसीपी के प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की बैठकें हुई थीं, उससे यह कयास लगाए जाने लगे थे कि कहीं इस दिशा में विचार मंथन तो नहीं चल रहा है।