क्या कांग्रेस का शिक्षित बेरोज़गारों को 5000 रुपये प्रतिमाह बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा महाराष्ट्र में युवा मतदाताओं को पार्टी की तरफ़ खींच पायेगा? इस वादे की घोषणा जिस तरह से कांग्रेस की ओर से की गयी, उसने लोकसभा चुनाव के दौरान की गयी 'न्याय योजना’ की याद ताजा कर दी है। ‘न्याय योजना’ के तहत देश के 25 करोड़ ग़रीब लोगों यानी क़रीब 5 करोड़ परिवारों को प्रतिमाह 6000 रुपये की न्यूनतम आय देने का वादा किया गया था। लेकिन लोकसभा चुनावों में उस वादे का कोई असर नहीं देखने को मिला।