महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस और शिव सेना के रिश्ते बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहे हैं। सरकार में शामिल एक और दल एनसीपी के मुखिया शरद पवार को यूपीए अध्यक्ष बनाने की जोरदार हिमायत करने वाली शिव सेना को इसे लेकर कांग्रेस की ओर से जवाब भी मिला है। अब ताज़ा विवाद औरंगाबाद शहर के नाम को बदलने को लेकर खड़ा हुआ है।
औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस-शिव सेना में रार
- महाराष्ट्र
- |
- 2 Jan, 2021
महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस और शिव सेना के रिश्ते बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहे हैं।

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बाला साहेब थोराट ने शिव सेना की इस मांग का विरोध किया है। शिव सेना लंबे वक़्त से मांग करती रही है कि औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर रख दिया जाए। पिछले साल जनवरी में राज्य के प्रशासन ने इस संबंध में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।