एक समय शरद पवार के विश्वस्त लोगों में से एक रहे छगन भुजबल ने अब शरद पवार पर तीखा हमला बोला है। शरद पवार पर उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई है जब शरद पवार ने रविवार को भुजबल के निर्वाचन क्षेत्र येवला में रैली की थी और उन्होंने छगन भुजबल को विधायक बनाने के लिए लोगों से माफी मांगी थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए भुजबल ने कहा कि अगर वह इसी तरह माफी मांगते रहे, तो उन्हें कई अन्य स्थानों पर जाना होगा और इसी तरह खेद व्यक्त करना होगा।
पवार ऐसे माफी मांगते रहे, तो कई जगहों पर खेद जताना होगा: भुजबल
- महाराष्ट्र
- |
- 10 Jul, 2023
एनसीपी के दो गुटों में बँटने के बाद शरद पवार ने जब छगन भुजबल पर हमला किया तो जानिए भुजबल ने क्या कहा और कौन से राज खोलने की चेतावनी दी।

एनसीपी में बगावत करने वाले और शिंदे सेना व बीजेपी की गठबंधन सरकार में शामिल होने वाले अजित पवार वाले खेमे के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि शायद शरद पवार सोचते हैं कि इस पार्टी की टूट के पीछे मैं हूं, लेकिन ये सच नहीं हैं। उन्होंने कहा है, एनसीपी के टूटने में मेरा कोई लेना देना नहीं है। भुजबल ने यह भी कहा कि प्रफुल्ल पटेल दिल्ली में शरद पवार के सहयोगी हैं, अजित पवार उनके परिवार के हैं और दिलीप वलसे पाटील उनके क़रीबी हैं।