एक समय शरद पवार के विश्वस्त लोगों में से एक रहे छगन भुजबल ने अब शरद पवार पर तीखा हमला बोला है। शरद पवार पर उनकी यह प्रतिक्रिया तब आई है जब शरद पवार ने रविवार को भुजबल के निर्वाचन क्षेत्र येवला में रैली की थी और उन्होंने छगन भुजबल को विधायक बनाने के लिए लोगों से माफी मांगी थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए भुजबल ने कहा कि अगर वह इसी तरह माफी मांगते रहे, तो उन्हें कई अन्य स्थानों पर जाना होगा और इसी तरह खेद व्यक्त करना होगा।