क्रूज ड्रग्स केस में फँसे शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अगर शाहरूख ख़ान बीजेपी में शामिल हो जाएँगे तो 'ड्रग्स चीनी पाउडर बन जाएगा'। आर्यन ख़ान पर ड्रग्स मामले में बीजेपी लगातार निशाने पर है। एनसीपी लगातार एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठा रही है और क्रूज ड्रग्स कार्रवाई में बीजेपी से जुड़े लोगों का हाथ होने का आरोप लगा रही है।
शाहरूख बीजेपी से जुड़ जाएँगे तो 'ड्रग्स चीनी पाउडर हो जाएगा': छगन भुजबल
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Oct, 2021
आर्यन ख़ान के ख़िलाफ़ एनसीबी की कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने बीजेपी की आलोचना क्यों की?

छगन भुजबल शनिवार को राज्य के बीड ज़िले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तब वह उस मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले का ज़िक्र कर रहे थे जिसमें शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान आरोपी हैं।