क्रूज ड्रग्स केस में फँसे शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अगर शाहरूख ख़ान बीजेपी में शामिल हो जाएँगे तो 'ड्रग्स चीनी पाउडर बन जाएगा'। आर्यन ख़ान पर ड्रग्स मामले में बीजेपी लगातार निशाने पर है। एनसीपी लगातार एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठा रही है और क्रूज ड्रग्स कार्रवाई में बीजेपी से जुड़े लोगों का हाथ होने का आरोप लगा रही है।
छगन भुजबल शनिवार को राज्य के बीड ज़िले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तब वह उस मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले का ज़िक्र कर रहे थे जिसमें शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान आरोपी हैं।
आर्यन ख़ान के ख़िलाफ़ मामला उनके वाट्सऐप चैट पर आधारित है। आर्यन के पास से न तो कोई ड्रग्स मिला है और न ही मेडिकल जाँच में ड्रग्स के सेवन की पुष्टि हुई है। आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था और ज़मानत याचिका खारिज होने के बाद फ़िलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।
आर्यन ख़ान इन दिनों जेल में बंद हैं। विशेष एनडीपीएस अदालत ने आर्यन को जमानत देने से इनकार कर दिया है। इसके बाद आर्यन ने जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। हाई कोर्ट में इस मामले में मंगलवार यानी 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
इस बीच शाहरूख़ ने गुरुवार को मुंबई की आर्थर रोड जेल में जाकर आर्यन से मुलाक़ात की थी। इसी बीच एनसीबी की टीम गुरुवार को ही शाहरूख़ ख़ान के मुंबई स्थित घर पर पहुँची थी।
एनसीपी के वरिष्ठ नेता भुजबल ने आरोप लगाया कि गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त 3,000 किलोग्राम हेरोइन के मामले की जाँच करने के बजाय एनसीबी शाहरूख ख़ान के पीछे पड़ी है।
भुजबल ने कहा, 'अगर शाहरूख ख़ान बीजेपी में शामिल होते हैं तो ड्रग्स चीनी पाउडर बन जाएगी।'
बता दें कि इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और बीजेपी पर हमलावर हैं। उन्होंने हाल ही में वानखेड़े पर ये आरोप लगाए थे कि वह मालदीव और दुबई में गए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि कहीं समीर वानखेड़े ने मालदीव में कुछ फ़िल्मी सितारों से कोई कार्रवाई नहीं करने के एवज में कोई वसूली तो नहीं की थी? वानखेड़े ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि वे मालदीव में तो छुट्टी मनाने गए थे लेकिन दुबई में नहीं गए थे।
मलिक ने कहा कि फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों को सिर्फ़ वाट्सऐप चैट के आधार पर गिरफ़्तार किया जा रहा है। इससे पहले मलिक ने वानखेड़े पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने एनसीबी के तीन अलग अलग केसों में एक ही व्यक्ति फ्लेचर पटेल को गवाह बनाया था।
कुछ दिनों पहले ही नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एनसीबी पर हमला बोला था कि जब क्रूज ड्रग्स मामले में छापेमारी की थी तो उसने वहाँ से 11 लोगों को हिरासत में लिया था। मलिक ने कहा था कि एनसीबी के अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली और केपी गोसावी के साथ आरोपियों को लेकर एनसीबी के दफ़्तर पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता मोहित कंबोज को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी कि उनके साले ऋषभ सचदेवा को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है तो मोहित के दबाव के बाद ऋषभ सचदेवा और दो अन्य दूसरे लोग प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को छोड़ दिया गया।
बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली और केपी गोसावी का खुलासा भी नवाब मलिक ने ही किया था और आरोप लगाए थे कि दो प्राइवेट लोग आख़िरकार एनसीबी की इस कार्रवाई में कैसे शामिल हो गए थे। इस पर एनसीबी ने कहा था कि वे उसके गवाह थे।
अपनी राय बतायें