आर्किटेक्ट अन्वय नाइक और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ अलीबाग पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। इस मामले में 4 नवंबर को अर्णब की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर दर्जनों नेताओं-मंत्रियों ने इसे महाराष्ट्र में आपातकाल जैसे हालात तथा पत्रकारिता पर हमला बताया था। चार्जशीट शुक्रवार को दायर की गई और इसे दायर होने से रोकने के लिए अर्णब गुरूवार को बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे थे।
अन्वय केस: अर्णब के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर, रुकवाने पहुंचे थे कोर्ट
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 5 Dec, 2020
आर्किटेक्ट अन्वय नाइक और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ अलीबाग पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है।

सीबीआई को सौंपने की मांग
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में सीआईडी को फिर से जांच करने के आदेश दिए थे। अर्णब ने हाई कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि गृह मंत्री के पास ऐसा करने के अधिकार नहीं हैं। गोस्वामी ने रायगढ़ पुलिस द्वारा की गई उनकी गिरफ़्तारी को अवैध बताया है और इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई कहा है। अर्णब ने हाई कोर्ट से अपील की है कि इस मामले को सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी को सौंप दिया जाए।