सीबीआई के कुछ अफ़सर भी आईफ़ोन के बदले गोपनीय जानकारी लीक कर देते हैं? कम से कम सीबीआई का आरोप तो ऐसा ही है। सीबीआई ने कहा है कि उसके ही एसआई अभिषेक तिवारी ने अनिल देशमुख की प्रारंभिक जाँच रिपोर्ट लीक करने के लिए आईफ़ोन 12 प्रो फ़ोन घूस के तौर पर लिया था। आरोप है कि यह फ़ोन महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील से जानकारी साझा करने के बदले लिया था। सीबीआई की एफ़आईआर में ही यह आरोप लगाया गया है।