सीबीआई के कुछ अफ़सर भी आईफ़ोन के बदले गोपनीय जानकारी लीक कर देते हैं? कम से कम सीबीआई का आरोप तो ऐसा ही है। सीबीआई ने कहा है कि उसके ही एसआई अभिषेक तिवारी ने अनिल देशमुख की प्रारंभिक जाँच रिपोर्ट लीक करने के लिए आईफ़ोन 12 प्रो फ़ोन घूस के तौर पर लिया था। आरोप है कि यह फ़ोन महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील से जानकारी साझा करने के बदले लिया था। सीबीआई की एफ़आईआर में ही यह आरोप लगाया गया है।
जाँच रिपोर्ट लीक करने के लिए एसआई ने घूस में आईफ़ोन लिया था: सीबीआई
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
अनिल देशमुख की प्रारंभिक जाँच रिपोर्ट लीक करने के लिए सीबीआई के एसआई अभिषेक तिवारी ने क्या आईफ़ोन 12 प्रो फ़ोन घूस के तौर पर लिया था। जानिए सीबीआई ने अपने एफ़आईआर में क्या- क्या आरोप लगाए हैं...।

सीबीआई ने इस मामले में अपने ही अधिकारी सब इंस्पेक्टर तिवारी को दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद मामले में गुरुवार को एजेंसी ने देशमुख के वकील आनंद डागा को गिरफ्तार किया। सीबीआई की ओर से यह भी आरोप लगाया गया है कि देशमुख ने पुलिसकर्मियों को उनकी ओर से रिश्वत लेने के लिए मजबूर किया और अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग में ग़लत प्रभाव डाला। देशमुख के ख़िलाफ़ जांच मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में लगाए गए आरोपों पर आधारित है।