सीबीआई ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी (एसपी) नेता अनिल देशमुख के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की है। इसमें उन पर भाजपा नेताओं को झूठे मामलों में फँसाने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। हालाँकि, अनिल देशमुख ने सीबीआई के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ इस साजिश के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की घबराहट है।
भाजपा नेताओं को 'फँसाने' के मामले में अनिल देशमुख पर सीबीआई का केस
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर अब फिर से सीबीआई की कार्रवाई की तलवार लटक रही है। जानिए, उनपर क्या आरोप लगे हैं और इस पर उन्होंने क्या कहा है।

इन्हीं देवेंद्र फडणवीस पर अनिल देशमुख ने जुलाई महीने में विस्फोटक आरोप लगाए थे। उन्होंने फडणवीस पर झूठे आरोपों के ज़रिए महा विकास अघाड़ी यानी एमवीए सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था, 'तीन साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने मेरे पास एक आदमी भेजा और मुझसे चार हलफनामे लिखने को कहा। मुझे उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अजित पवार और अनिल परब के खिलाफ लिखित आरोप लगाने को कहा गया था।'