loader

भाजपा नेताओं को 'फँसाने' के मामले में अनिल देशमुख पर सीबीआई का केस

सीबीआई ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी (एसपी) नेता अनिल देशमुख के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की है। इसमें उन पर भाजपा नेताओं को झूठे मामलों में फँसाने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। हालाँकि, अनिल देशमुख ने सीबीआई के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ इस साजिश के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की घबराहट है।

इन्हीं देवेंद्र फडणवीस पर अनिल देशमुख ने जुलाई महीने में विस्फोटक आरोप लगाए थे। उन्होंने फडणवीस पर झूठे आरोपों के ज़रिए महा विकास अघाड़ी यानी एमवीए सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था, 'तीन साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने मेरे पास एक आदमी भेजा और मुझसे चार हलफनामे लिखने को कहा। मुझे उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अजित पवार और अनिल परब के खिलाफ लिखित आरोप लगाने को कहा गया था।' 

ताज़ा ख़बरें

देशमुख ने दावा किया था कि एमवीए गठबंधन के प्रमुख नेताओं के खिलाफ आरोप मढ़ने का दबाव था। हालाँकि बीजेपी ने आरोपों का खंडन किया और कहा था कि उन्होंने ये आरोप तब क्यों नहीं लगाए। 

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपनी गिरफ्तारी का ज़िक्र करते हुए कहा था, 'मैं झुकने को तैयार नहीं था और इसीलिए ईडी और सीबीआई को मेरे पीछे लगाया गया।' देशमुख ने आगे आरोप लगाया कि उन्हें एक बहुत बड़ा झूठ गढ़ने और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे को बलात्कार और हत्या के मामले में फँसाने के लिए मजबूर किया गया था। 

देशमुख पर पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोपों में सीबीआई की जांच चल रही है और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वह दिसंबर 2022 में ही जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। उससे क़रीब एक साल पहले कथित 100 करोड़ रुपये वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था। 
देशमुख पर मुंबई के रेस्टोरेंट और बार से हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूली करवाने का आरोप लगा था जिसके बाद अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने 2021 में गिरफ़्तार किया था।
बहरहाल, अब उनपर भाजपा नेताओं को झूठे मामलों में फँसाने का प्रयास करने का आरोप लगा है और सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज की है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में देशमुख ने कहा, 'सीबीआई ने मेरे खिलाफ एक और बेबुनियाद मामला दर्ज किया है। यह साजिश इसलिए हुई है क्योंकि लोगों के जनादेश को देखने के बाद फडणवीस घबरा गए हैं। मैं ऐसी धमकियों और दबाव से नहीं डरता।'
महाराष्ट्र से और ख़बरें

उन्होंने भाजपा के 'दमनकारी शासन' का विरोध करने की अपनी प्रतिबद्धता भी जताई और लोगों से फडणवीस की कथित घटिया और निम्न-स्तरीय राजनीति पर फिर से विचार करने का आग्रह किया। 

देशमुख ने कहा कि मतदाताओं ने पहले ही लोकसभा चुनावों में भाजपा को जवाबदेह ठहराया है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन के लिए भी इसी तरह की उम्मीद जताई है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें