सीबीआई ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी (एसपी) नेता अनिल देशमुख के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की है। इसमें उन पर भाजपा नेताओं को झूठे मामलों में फँसाने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। हालाँकि, अनिल देशमुख ने सीबीआई के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ इस साजिश के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की घबराहट है।