loader

अनिल देशमुख को 11 माह बाद बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को 100 करोड़ रुपए वसूली के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। देशमुख पिछले 11 महीने से जेल में बंद हैं। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर मुंबई के रेस्टोरेंट और बार से हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूली करवाने का आरोप लगाया था जिसके बाद अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल गिरफ्तार कर लिया था। देशमुख को जमानत मिलने पर एनसीपी का कहना है कि अनिल देशमुख तो बाहर आ गए हैं अब नवाब मलिक भी बहुत जल्द बाहर आएंगे क्योंकि एजेंसियों के पास कुछ भी सबूत ही नहीं हैं।

पिछले 11 महीने से जेल में बंद अनिल देशमुख ने जमानत के लिए कई बार मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आख़िर में मंगलवार को हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख को सशर्त जमानत दे दी है। अदालत ने देशमुख को जमानत देते वक्त आदेश दिया है कि उनका पासपोर्ट जांच एजेंसी के पास ही रहेगा। 

ताज़ा ख़बरें

प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल जब अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था तो उसने हाईकोर्ट को बताया था कि जब पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाज़े को मुंबई पुलिस फोर्स में वापस जॉइन कराया था तो अनिल देशमुख ने वाज़े को मिलने के लिए सह्याद्री गेस्ट हाउस बुलाया था और उससे मुंबई के रेस्टोरेंट और बार से हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूली करने का आदेश दिया था। 

ईडी ने अपनी चार्जशीट में भी उस समय बताया था कि 100 करोड़ रुपए की उगाही की बात सचिन वाज़े ने तत्कालीन पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को बताई थी। इसके बाद परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर 100 करोड़ रुपए उगाही के मामले का खुलासा किया था।

पिछले साल ईडी ने जब अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ अदालत में चार्जशीट फ़ाइल की थी तो उसमें बताया था कि अनिल देशमुख अक्सर सचिन वाज़े को मुलाक़ात के लिए अपने बंगले पर बुलाते रहते थे। इसके बाद देशमुख ने वाज़े से मुंबई के रेस्टॉरेंट, पब और बार से 100 करोड़ रुपये हफ्ता वसूलने के काम पर लगाया था। देशमुख ने अपने सरकारी निवास पर यह बात तत्कालीन डीसीपी राजू भुजबल और एसीपी संजय पाटिल से भी की थी।

ईडी की चार्जशीट में यह भी बताया गया था कि वाज़े बार वालों से उगाही गयी हफ्ते की रकम अपनी कार में ही रखा करता था।

ईडी ने देशमुख पर आरोप लगाया था कि सचिन वाजे ने अनिल देशमुख के कहने पर 16 बैग के जरिए 4 करोड़ 60 लाख रुपये देशमुख के पीए कुंदन शिंदे को दिए थे। सचिन वाजे ने साथ ही यह भी खुलासा किया था कि महाराष्ट्र में आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए 20 करोड़ की रक़म शिवसेना के नेता और मंत्री अनिल परब को और उनके पीए बजरंग खरमाटे को दी थी। इसके बाद अनिल देशमुख के दो पीए भी ईडी के राडार पर आ गए थे और ईडी ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया था।

महाराष्ट्र से और ख़बरें

अनिल देशमुख पर आरोप था कि उन्होंने गृहमंत्री रहते हुए सचिन वाज़े से 4.60 करोड़ रुपये लिए थे। पहले इस रक़म को दिल्ली की एक कंपनी को भेजा था। बाद में यह रक़म डोनेशन के रूप में अनिल देशमुख के ट्रस्ट श्री साईं शिक्षण संस्थान ट्रस्ट को भेजी गई। इस ट्रस्ट की देखभाल देशमुख परिवार करता है।

बता दें कि जब मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए की उगाही का आरोप लगाया था तो पहले सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिक जाँच दर्ज की थी। इसके बाद पैसों का लेनदेन होने के चलते प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज किया था। ईडी ने अपनी जाँच में अनिल देशमुख को दोषी पाया था और उनको पिछले साल गिरफ्तार कर लिया था। तब से अनिल देशमुख जेल में ही बंद थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें