महाराष्ट्र में ख़बर आ रही है कि पहले दौर की वोटिंग कम होने के बाद भाजपा अब सतर्क हो गयी है। एक तरफ उसने जहां हिंदुत्व का छौंका लगाना शुरू कर दिया है वहीं दूसरी तरफ अब दूसरे दौर में वोटरों को निकालने की पूरी रणनीति पर काम हो रहा है।
महाराष्ट्र: वोटरों को घर से निकालने की रणनीति क्यों बना रही बीजेपी?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 24 Apr, 2024

महाराष्ट्र में पहले चरण के मतदान के बाद आख़िर बीजेपी को रणनीति बदलने पर मज़बूर क्यों होना पड़ा है? क्या पहले चरण में बीजेपी को कुछ बड़ा संकेत मिला है?
जानकारी है कि संघ और बीजेपी के कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वो वोटरों के आने का इंतज़ार न करें बल्कि हर दो घंटे में वोटर लिस्ट की समीक्षा करने के साथ ही हर सोसायटी और घर-घर जाकर वोटरों को बाहर निकालें क्योंकि पहले दौर की रिपोर्ट बहुत अनुकूल नहीं लग रही है। हालाँकि पहले दौर की 102 सीटों में केवल 42 पर ही बीजेपी जीत या टक्कर देने की स्थिति में है लेकिन अगले दौर से उसकी चुनौती और बढ़ेगी, खास तौर पर, महाराष्ट्र में क्योंकि अब उसे हर सीट पर जीतना होगा।