क्या देश में केंद्र-राज्य संबंधों के टकराव का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है? महाराष्ट्र में भीमा कोरेगाँव प्रकरण की जांच के मामले में कुछ ऐसा ही लग रहा है। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद जब एनसीपी प्रमुख शरद पवार के एक पत्र के बाद गृह मंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस मामले की समीक्षा करनी शुरू की तो केंद्र सरकार द्वारा इस जांच को केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का निर्णय ले लिया गया। इसे केंद्र के राज्य सरकार के साथ टकराव के रूप में देखा जा रहा है।