पात्रा चॉल मामले में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत को बुधवार को एक पीएमएलए अदालत ने जमानत दे दी है। राउत को ईडी ने पात्रा चॉल री-डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के मामले में कथित रूप से हुई वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर इस साल जुलाई में गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने उनकी जमानत के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और इस मामले में कल सुनवाई होगी। प्रवीन राउत को मुंबई की एक अदालत ने पहले ही जमानत दे दी थी।
पात्रा चॉल: राउत को बिना वजह के किया गया गिरफ्तार- कोर्ट
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 9 Nov, 2022
क्या है पात्रा चॉल री-डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट और इसमें संजय राउत पर क्या आरोप हैं। ईडी का इस मामले में क्या कहना है और पीएमएलए अदालत ने अपने आदेश में क्या अहम बातें कही हैं।

ईडी ने अदालत से इस आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाने की मांग की लेकिन अदालत ने जांच एजेंसी के अनुरोध को खारिज कर दिया।