कॉर्डेलिया क्रूज पर रेव पार्टी में गिरफ़्तार किए गए फ़िल्म अभिनेता शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की ज़मानत याचिका पर शुक्रवार सुबह सुनवाई होगी। इससे पहले आर्यन ख़ान व 7 अन्य अभियुक्तों को मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
क्रूज ड्रग्स केस: आर्यन ख़ान की जमानत पर सुनवाई आज
- महाराष्ट्र
- |
- 9 Oct, 2021
आर्यन ख़ान को क्या शुक्रवार को जमानत मिल पाएगी। एनसीपी की ओर से किए गए खुलासों के बाद यह मामला और चर्चित हो गया है।

मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को जज ने कहा कि जांच बेहद अहम है और इसे जारी रखा जाना चाहिए। जज ने कहा कि अब इस मामले में न्यायिक हिरासत की ज़रूरत नहीं है क्योंकि एनसीबी को पहले ही काफ़ी समय दिया जा चुका है। जबकि एनसीबी ने 11 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत मांगी थी। इसके बाद आर्यन के वकील ने जमानत याचिका को अदालत के सामने रखा। एनसीबी ने अदालत में आर्यन ख़ान को जमानत दिए जाने का विरोध किया। अब इस पर शुक्रवार सुबह 11 बजे सुनवाई होगी। आर्यन को बीते सोमवार को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था।