महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आये 13 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि राज्य में सरकार कैसे बनेगी। राज्य का राजनीतिक माहौल हर पल बदल रहा है। इतने दिन की सियासी उहापोह के बाद महाराष्ट्र के वरिष्ठ बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार के एक बयान से राज्य की राजनीति में सियासी हलचल बढ़ गई है। चुनाव नतीजे आने के बाद से ही एक-दूसरे से मिलने से बचते रहे बीजेपी और शिवसेना के नेताओं ने बुधवार को एक बैठक में हिस्सा लिया है।