मुंबई से बुधवार सुबह उड़े एक विमान को लेकर बेहद गंभीर लापरवाही सामने आई है। विमान के उड़ान भरते ही इसके इंजन का कवर रनवे पर ही गिर गया और यह बिना इंजन कवर के गुजरात के लिए उड़ गया। इस विमान में 70 यात्री सवार थे।