मुंबई से बुधवार सुबह उड़े एक विमान को लेकर बेहद गंभीर लापरवाही सामने आई है। विमान के उड़ान भरते ही इसके इंजन का कवर रनवे पर ही गिर गया और यह बिना इंजन कवर के गुजरात के लिए उड़ गया। इस विमान में 70 यात्री सवार थे।
लापरवाही, इंजन कवर के बिना यात्रियों को लेकर उड़ा विमान
- महाराष्ट्र
- |
- 9 Feb, 2022
इस लापरवाही की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यह विमान भुज में सुरक्षित उतर गया।

इस लापरवाही की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यह विमान भुज में सुरक्षित उतर गया। उड्डयन विभाग का महानिदेशालय इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर इंजन कवर कैसे गिर गया।
अफसरों का कहना है कि इंजन का कवर गिरने पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इस बारे में अलर्ट भी जारी किया था।