मुंबई से बुधवार सुबह उड़े एक विमान को लेकर बेहद गंभीर लापरवाही सामने आई है। विमान के उड़ान भरते ही इसके इंजन का कवर रनवे पर ही गिर गया और यह बिना इंजन कवर के गुजरात के लिए उड़ गया। इस विमान में 70 यात्री सवार थे।
इस लापरवाही की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यह विमान भुज में सुरक्षित उतर गया। उड्डयन विभाग का महानिदेशालय इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर इंजन कवर कैसे गिर गया।
अफसरों का कहना है कि इंजन का कवर गिरने पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इस बारे में अलर्ट भी जारी किया था।
उड्डयन विभाग के महानिदेशालय के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि इंजन कवर के ना होने से विमान पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता।
अफसरों का कहना है कि खराब मरम्मत इस घटना के पीछे एक अहम वजह हो सकती है। कैप्टन अमित सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि विमान के क्रू मेंबर्स को यह सुनिश्चित करना होता है कि इंजन का कवर लगा है या नहीं।
अगर कोई पक्षी इंजन से टकरा जाता तो निश्चित रूप से कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
अपनी राय बतायें