समाजसेवी अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार के एक फ़ैसले के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी में कहा है कि वह सरकार के उस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हैं जिसमें वाइन को सुपरमार्केट और किराना की दुकानों में बेचने की रजामंदी दी गई है। वो उसके ख़िलाफ़ 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने जा रहे हैं। अन्ना हजारे का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार का फ़ैसला समाज के ख़िलाफ़ है। यही कारण है कि अन्ना ने सरकार के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अनिश्चितकालीन  भूख हड़ताल करने का फ़ैसला किया है।कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र में किराना की दुकानों और सुपर मार्केट में वाइन बेचने को रजामंदी दी थी। लेकिन जैसे ही सरकार ने यह फ़ैसला लिया उसके बाद इसका विरोध होना शुरू हो गया।