ऐन मौक़े पर एनसीपी से बग़ावत कर बीजेपी की सरकार बनवाने वाले अजीत पवार का फिर से शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार में महाराष्ट्र का उप मुख्यमंत्री बनना तय है। वह 30 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं। माना जा रहा है कि इसी दिन उद्धव ठाकरे सरकार की कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।
अजीत पवार फिर से महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बनेंगे
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Dec, 2019
ऐन मौक़े पर एनसीपी से बग़ावत कर बीजेपी की सरकार बनवाने वाले अजीत पवार का फिर से शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार में महाराष्ट्र का उप मुख्यमंत्री बनना तय है।

'एनडीटीवी' ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि अजीत पवार के नाम पर उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच चर्चा के बाद सहमति बनी है। कहा जा रहा है कि इस चर्चा के दौरान कांग्रेस की ओर से कोई मौजूद नहीं था।