महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले शिंदे की शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी वाले महायुति गठबंधन में खलबली के संकेत मिले हैं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट ने छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने की घटना की निंदा की है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मौन विरोध प्रदर्शन किया। उनके इस बयान पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राय ने कहा है कि उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
शिवाजी की मूर्ति ढहने पर अजित पवार का मौन विरोध; राउत बोले- इस्तीफा दें
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Aug, 2024
लोकसभा चुनाव के बाद से ही महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में खटपट के कयास लगाए जाते रहे, लेकिन अब अजित पवार ने मौन विरोध-प्रदर्शन की बात कही। जानिए, ऐसा क्यों।

संजय राउत ने कहा कि अजित पवार को विरोध करने के बजाय अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। राउत ने सिंधुदुर्ग में शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने की घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें पद पर नहीं रहना चाहिए।